शुक्रवार, 4 अगस्त 2017

सिविल सेवा.......  .....                                                                              1. लोग तुम्हारे स्भाविमान की परवाह नहीं करते हैं इसीलिए पहले खुद को साबित करके दिखाओ।
2. जीवन में हर कार्य शॉर्टकट से नहीं किया जा सकता है हर कार्य में जितनी उर्जा की आवश्यकता पड़ती है उतनी उर्जा तो आपको खर्च करनी ही चाहिए तभी कार्य पूर्ण तरीके से हो पाएगा ।
3. पढ़ाई पूरी करने के बाद पांच आंकड़े वाली पगार के बारे में मत सोचो एक रात में कोई वाईस प्रेसिडेंट (Vice President ) नहीं बन जाता इसके लिए मेहनत करनी पडती है।
4. अभी तो आपको अपने अध्यापक सख्त और डरावने (Scary) लगते होंगे क्योंकि अभी तक आपके जीवन में बॉस नामक प्राणी से पाला नहीं पड़ा।
5. बड़ी सफ़लता हासिल करने के लिए आपको कभी -कभार रिस्क (Risk) भी लेना पड़ता है।
6. पहचान से मिला काम थोड़े समय के लिए होता है परन्तु काम से मिली पहचान उम्रभर रहती है ।
7. अगर आप गरीब जन्मे हैं तो यह आपकी गलती नहीं है और यदि आप गरीब रहकर मरते हैं तो यह आपकी गलती है।
8.हर इंसान को अपनी सफ़लता की खुशी जरूर मनानी चाहिए परन्तु इससे ज्यादा जरूरी है के उसे अपनी असफलता से सीख भी लेनी चाहिए।
9.तुम्हारी गलती केवल तुम्हारी ही गलती होगी तुम्हारी हार ही सिर्फ तुम्हारी हार है किसी को दोष देने की बजाय अपनी गलती को सुधारों और आगे बड़ो।
10. जीवन उतार -चढ़ाव (Fluctuate) से इतना भरा हुआ है के आपको इसकी आदत डालनी होगी।
11. जीवन के स्कूल में कक्षाएं नहीं होती यहां आपको हफ्ते या महीने भर की छुट्टी भी नहीं होती आपको सिखाने के लिए कोई समय भी नहीं देता यह सब आपको अपने -आप करना पड़ता है ।
12.लगातार पढ़ाई करने वाले और सख्त मेहनत करने वाले अपने दोस्तों को मत चिढाओ क्योंकि एक वक्त ऐसा आएगा के आपको उनके नीचे काम करने पड़ेगा । ...... AMIT KATHERIYA

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

https://katheriyadhanuksamaj.blogspot.in

योग की कुछ 100 जानकारी जिसका ज्ञान सबको होना चाहिए

1.योग,भोग और रोग ये तीन अवस्थाएं है। 2. लकवा - सोडियम की कमी के कारण होता है । 3. हाई वी पी में - स्नान व सोने से पूर्व एक गिलास जल का सेवन ...