शुक्रवार, 4 अगस्त 2017

सिविल सर्विसेज की तैयारी के शुरूआत में कुछ चीजें याद रखे


*************
1. कम पढ़े ,,,उसका ज्यादा समय तक विश्लेषण करें ,,ओर उससे भी ज्यादा जब भी समय मिले तब कुछ न कुछ लिखे ,,चाहे किसी विषय पर स्वयम के मौलिक विचार ही क्यों न लिखना पड़े।
2. Revision को सबसे बड़ा नियम बना ले ,,, revision की जरूरत इसलिए भी है कि अच्छा revision आपको आने वाले चैप्टर्स को समझने में सहायता करता है ।
3.कुछ बेसिक्स बुक्स को ही ज्यादा से ज्यादा पढ़े ,,तैयारी के सुरुआत में फालतू की नेट पर दी गयी पीडीएफ ,,नोट्स ,ट्रिक्स ,में अपने आपको न उलझाए
4. किसी भी परीक्षा को पास करने के कुछ मापदंड होते है ।उन्हें ध्यान रखे ,ओर उन्हें प्राप्त करने की कोशिश करे ।जैसे psc के नए पैटर्न में मैन्स एग्जाम के 3 मापदण्ड ये है ,जिनके बिना सिलेक्शन नही होना -
a. पूरा पेपर अटेम्प करना ,,इसके लिए लिखने की रफ्तार तेज होनी चाहिए।
b. अधिकतम चीजो की समझ ,,ओर कुछ चीजो के लिए बेहतर स्मरण शक्ति
c. नैतिकता और निबंन्ध वाले पेपर में मौलिक प्रदर्सन करने की क्षमता का होना।
5. एक बार कोई नोट्स ,बुक्स को सेलेक्ट कर लो ,,फिर पूरी तरह से उस अध्ययन सामग्री पर विशवास करके पढो ,की हमे सफलता इसी मटेरियल से मिल जाएगी।
6. सफल ,असफल सभी अनुभवी लोगो के द्रष्टिकोण को खुले मन से सुने ,,लेकिन अपनी सुविधानुसार ,विवेकानुसार ही उनकी रणनीति के पहलुओं का चुनाव अपनी परिस्थिति के अनुसार करे। 100% किसी को फॉलो न करे ।
7. पूरी सिविल सर्विसेज की तैयारी की समय सीमा 1 साल से ज्यादा न मानके चले। ये सही है कि सफल होने वाले अधिकतम लोग कुछ साल के बाद ही इसमें सेलेक्ट होते है। लेकिन इसका ये मतलब नही की उनकी तैयारी पहले पूरी नही थी ।। इसलिए आप 1 साल को पर्याप्त मानकर चल ,सम्पूर्ण syallabs के अध्ययन के लिए।
8. पूरी तैयारी के दौरान सामान्य व्यक्ति की तरह व्यबहार करे। न परिवार,समाज ,मित्रो में ये भोकाल बनाये की आप सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे है ,इसलिए आप पर बिल्कुल भी समय नही है।
9. खुद के लिए पढ़ने के अतिरिक्त रोज 1-2 घंटे निकाले। इसमें वो सब काम करे जो आपको अच्छा लगता है। खेलो ,फ़िल्म देखो ,दोस्तो से गप्प मारो ,,परिवार वालो को समय दो।
10. बड़े लक्ष्य निर्धारित करे। ओर उनको प्राप्त करने की कोशिश करे।                                    .............. AMIT KATHERIYA

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

https://katheriyadhanuksamaj.blogspot.in

योग की कुछ 100 जानकारी जिसका ज्ञान सबको होना चाहिए

1.योग,भोग और रोग ये तीन अवस्थाएं है। 2. लकवा - सोडियम की कमी के कारण होता है । 3. हाई वी पी में - स्नान व सोने से पूर्व एक गिलास जल का सेवन ...