रविवार, 9 अप्रैल 2017

महाभारत"कहती है - शूद्र राजा नहीं बन सकता।
👤"गीता" कहती है - शूद्र को ब्राह्मण क्षत्रिय और वैश्यों की गुलामी करनी चाहिए
"रामायण" कहती है - शूद्र को ज्ञान प्राप्त करने पर मृत्युदंड मिलना चाहिए ।
👞"वेद" कहते है कि शूद्र ब्रह्मा के पैरोँ से पैदा हुआ है इसिलिये वो नीच है ।
🔪"मनुस्मृति" के अनुसार - शूद्र का कमाया धन ब्राह्मण को बलात् छीन लेना चाहिए ।
"वेद" कहते है - शूद्र का स्थान ऊपर के तीनों वर्णों के चरणों में है ।
⛓"पुराण" कहते हैं - शूद्र केवल गुलामी के लिए जन्म लेते हैं ।
"रामचरित मानस" कहती है - शूद्र को पीटना धर्म है ।
🏽फिर भी एक सहनशील "शूद्र" अब भी इन हिंसक धर्म ग्रंथो को सीने से लगाए फिरता है !
......यकीन मानिये .. यही आपकी गुलामी का कारण हैं ।
- डाॅ बाबासाहेब आंबेडकर .........................................
............................................................................................................................   युवा समाजसेवी विचारक व चिंतक अमित कठेरिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

https://katheriyadhanuksamaj.blogspot.in

योग की कुछ 100 जानकारी जिसका ज्ञान सबको होना चाहिए

1.योग,भोग और रोग ये तीन अवस्थाएं है। 2. लकवा - सोडियम की कमी के कारण होता है । 3. हाई वी पी में - स्नान व सोने से पूर्व एक गिलास जल का सेवन ...