अगर आपका लक्ष्य सिर्फ IAS है तो.....
*********************************
एक साल की स्ट्रेटजी
आईएएस की प्रारंभिक परीक्षा की प्रीपेरेशन कब शुरू करना चाहिए ? लोग कहेंगे कि आप बचपन से, कोई पार्टिकुलर टाइम से करें ये सब उतना जरुरी नही है । आपको जब भी लगे उसमे आपकी उम्र कितने बचे हैं, कितने साल बचे हैं, कितने attempts बचे हैं, इसका ध्यान न दे । अगर आपको लगता है कि आप मेहनत कर सकते है तो ये 1 साल भी आपके लिए बहुत है । सबसे पहला एग्जाम्स प्री का होता है दूसरा एग्जाम्स मेन्स । अगर इन दोनों एग्जाम्स में क्वालीफाई हो जाये तो इंटरव्यू होता है । प्री का जो पेपर है वे दो पेपर होते हैं एक सीसेट या एप्टीटयूड और एक होता है जनरल स्टडीज । प्री में सीसेट जो है वो कवालीफाईअंग होता है उसमें 33% ही लाना अनिवार्य है उसमें ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नही है । पेपर जो जीएस का होता है उसका यूपीएससी एक सिलेबस निकालता है उस सिलेबस को आप देखें उसमें हिस्ट्री, ज्योग्राफी, इकोनॉमिक्स, पोलिटिकल साईंस, करेंट अफेयर्स, साइंस एंड टेक्नोलॉजी एवं सबकुछ होता है एक्चुअली कोई सिलेबस होता ही नहीं है , जो भी देश में चल रहा होता है जो जनरली वेल इनफॅरम को पता होना चाहिए वो सब इस पेपर में आते हैं । इससे घबराने की जरूरत नहीं है अगर आप सिम्पल सा प्रोसेजर फॉलो करे तो आपके इतने नंबर आ जायेंगे कि प्री में आपका सेलेक्शन हो जायेगा और प्री में अच्छा करके अच्छी रैंक से कोई ताल्लुक नहीं है । प्री सिर्फ सेलेक्शन लेवल का एग्जाम है हिस्ट्री, ज्योग्राफी, इकोनॉमिक्स पोलिटिकल साईंस सबके लिए कौन सी किताबें पढ़नी है इनमें आप स्पेक्ट्रम की मॉडर्न हिस्ट्री की किताब को बहुत इम्पोर्टेंट दे सकते है प्री के लिए ज्योग्राफी के लिए क्लास 6 से क्लास 12 तक NCERT पढ सकते है. और इधर-उधर ज्यादा जानना है तो G. C Leyong पढ सकते है लेकिन उसकी उतनी जरुरत नहीं होती है और इकोनॉमिक्स, पोलिटिकल के लिए रमेश सिंह, एम लक्ष्मीकांत तथा अगेन 11 एवं 12 तक की एनसीईआरटी तक की पुस्तक का अध्ययन कर सकते हैं जो More than enough knowledge है इसके अलावा जो करेंट इवेंट्स हैं उसके लिए कोई एक प्रमाणिक न्यूजपेपर द हिन्दू, जनसत्ता, दैनिक भास्कर पढ सकते हैं वो आप अपनी सुविधा के अनुसार पढ सकते है इसके अलावा साईंस एंड टेक्नोलॉजी और स्पेस एंड डेवलपमेंट ये जनरल बातें हैं जो आपको न्यूजपेपर के अलावा कुछ भी पढने की जरुरत नहीं है और इसमें ज्यादा टाइम वेस्ट करने की जरुरत नहीं है प्री और मेन्स की तैयारी आप साथ साथ करें दिनभर में अगर आप प्री के लिए 6 घंटे पढ रहें हैं तो मेन्स के लिए कम से कम 2 घंटे निकाल लें । प्री की वो टॉपिक ज्यादा पढें जो मेन्स में कोइनसाइड कर दे इससे आप की प्रीपेरेशन एक अच्छे लेवल तक आ जाएगी । इसके अलावा एक चीज आप कर सकते हैं प्री की तैयारी में different coaching के टेस्ट पेपर्स करना तो वो आप जरूर करें एक बार आप दिल्ली जायें प्री के दो महीने पहले और जितने भी कोचिंग सेंटर्स फेमस है उन कोचिंग सेंटर्स के टेस्ट पेपर्स ले के वो पेपर्स घर पर करें ये बहुत अच्छी प्रेक्टिस करा देता है द विजन, द इनसाइटस इनके प्रश्न मेन्स पेपर में रिपीट होते हैं, तो इसके साथ सीसेट के लिए ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नही है उसमें बडा ही बेसिक्स 10th Level का मैथ, इंग्लिश , थोड़ा सा समझदारी और थोड़ी सी कंम्प्रीहेअशन ये आपको आनी चाहिए ।।
*********************************
एक साल की स्ट्रेटजी
आईएएस की प्रारंभिक परीक्षा की प्रीपेरेशन कब शुरू करना चाहिए ? लोग कहेंगे कि आप बचपन से, कोई पार्टिकुलर टाइम से करें ये सब उतना जरुरी नही है । आपको जब भी लगे उसमे आपकी उम्र कितने बचे हैं, कितने साल बचे हैं, कितने attempts बचे हैं, इसका ध्यान न दे । अगर आपको लगता है कि आप मेहनत कर सकते है तो ये 1 साल भी आपके लिए बहुत है । सबसे पहला एग्जाम्स प्री का होता है दूसरा एग्जाम्स मेन्स । अगर इन दोनों एग्जाम्स में क्वालीफाई हो जाये तो इंटरव्यू होता है । प्री का जो पेपर है वे दो पेपर होते हैं एक सीसेट या एप्टीटयूड और एक होता है जनरल स्टडीज । प्री में सीसेट जो है वो कवालीफाईअंग होता है उसमें 33% ही लाना अनिवार्य है उसमें ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नही है । पेपर जो जीएस का होता है उसका यूपीएससी एक सिलेबस निकालता है उस सिलेबस को आप देखें उसमें हिस्ट्री, ज्योग्राफी, इकोनॉमिक्स, पोलिटिकल साईंस, करेंट अफेयर्स, साइंस एंड टेक्नोलॉजी एवं सबकुछ होता है एक्चुअली कोई सिलेबस होता ही नहीं है , जो भी देश में चल रहा होता है जो जनरली वेल इनफॅरम को पता होना चाहिए वो सब इस पेपर में आते हैं । इससे घबराने की जरूरत नहीं है अगर आप सिम्पल सा प्रोसेजर फॉलो करे तो आपके इतने नंबर आ जायेंगे कि प्री में आपका सेलेक्शन हो जायेगा और प्री में अच्छा करके अच्छी रैंक से कोई ताल्लुक नहीं है । प्री सिर्फ सेलेक्शन लेवल का एग्जाम है हिस्ट्री, ज्योग्राफी, इकोनॉमिक्स पोलिटिकल साईंस सबके लिए कौन सी किताबें पढ़नी है इनमें आप स्पेक्ट्रम की मॉडर्न हिस्ट्री की किताब को बहुत इम्पोर्टेंट दे सकते है प्री के लिए ज्योग्राफी के लिए क्लास 6 से क्लास 12 तक NCERT पढ सकते है. और इधर-उधर ज्यादा जानना है तो G. C Leyong पढ सकते है लेकिन उसकी उतनी जरुरत नहीं होती है और इकोनॉमिक्स, पोलिटिकल के लिए रमेश सिंह, एम लक्ष्मीकांत तथा अगेन 11 एवं 12 तक की एनसीईआरटी तक की पुस्तक का अध्ययन कर सकते हैं जो More than enough knowledge है इसके अलावा जो करेंट इवेंट्स हैं उसके लिए कोई एक प्रमाणिक न्यूजपेपर द हिन्दू, जनसत्ता, दैनिक भास्कर पढ सकते हैं वो आप अपनी सुविधा के अनुसार पढ सकते है इसके अलावा साईंस एंड टेक्नोलॉजी और स्पेस एंड डेवलपमेंट ये जनरल बातें हैं जो आपको न्यूजपेपर के अलावा कुछ भी पढने की जरुरत नहीं है और इसमें ज्यादा टाइम वेस्ट करने की जरुरत नहीं है प्री और मेन्स की तैयारी आप साथ साथ करें दिनभर में अगर आप प्री के लिए 6 घंटे पढ रहें हैं तो मेन्स के लिए कम से कम 2 घंटे निकाल लें । प्री की वो टॉपिक ज्यादा पढें जो मेन्स में कोइनसाइड कर दे इससे आप की प्रीपेरेशन एक अच्छे लेवल तक आ जाएगी । इसके अलावा एक चीज आप कर सकते हैं प्री की तैयारी में different coaching के टेस्ट पेपर्स करना तो वो आप जरूर करें एक बार आप दिल्ली जायें प्री के दो महीने पहले और जितने भी कोचिंग सेंटर्स फेमस है उन कोचिंग सेंटर्स के टेस्ट पेपर्स ले के वो पेपर्स घर पर करें ये बहुत अच्छी प्रेक्टिस करा देता है द विजन, द इनसाइटस इनके प्रश्न मेन्स पेपर में रिपीट होते हैं, तो इसके साथ सीसेट के लिए ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नही है उसमें बडा ही बेसिक्स 10th Level का मैथ, इंग्लिश , थोड़ा सा समझदारी और थोड़ी सी कंम्प्रीहेअशन ये आपको आनी चाहिए ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें